बॉलीवुड

सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, परिवार की हालत कैसी? VIDEO आया सामने

Shaan residential fire: सिंगर शान की बिल्डिंग में आग लगने की बड़ी खबर आई है। इसके बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं।

मुंबईDec 24, 2024 / 08:38 am

Priyanka Dagar

Singer shaan residential building fire break

Singer Shaan: बॉलीवुड के सिंगर शान जिनकी आवाज की दुनिया दीवानी है उनको लेकर बड़ी खबर आ रही है। सिंगर जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसमें आग लग गई है। यह भीषण आग मंगलवार सुबह लगी। इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जानकारी मिली है कि दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम किया जा रहा है। इस खबर से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। हर कोई जानना चाहता है कि उनके फेवरेट सिंगर कैसे हैं? उन्हें कोई चोट तो नहीं आई? उनका परिवार कैसा है? बता दें, इस आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखकर फैंस और घबरा गए हैं।

शान की बिल्डिंग में लगी आग (Shaan building fire)

शान मुंबई के एक बहुमंजिला इमारत में रहते हैं। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली की एक अपार्टमेंट में आग लग गई है और आग ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया है। जानकारी मिलते ही हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। साथ ही, आग लगने के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है। यह आग सातवीं मंजिल पर लगी थी।
यह भी पढ़ें

Hina Khan ने कैंसर स्टेज 3 के बीच लिखा रुला देने वाला पोस्ट! बोलीं- कृपया 2025…

आग के समय बिल्डिंग में ही थी शान

आग की घटना का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह ANI की तरफ से जारी किया गया है। इस वीडियो में काले धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। वहीं, इसमें इमारत के नीचे बड़ी संख्या में दमकम की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं। खबर है कि जिस समय ये घटना हुई उस समय शान अपने परिवार के साथ इसी बिल्डिंग में थे, लेकिन वे सभी इस समय सुरक्षित बताए जा रहे हैं। शान 11वीं मंजिल पर रहते हैं और आग 7वीं मंजिल पर लगी थी। इस जानकारी के बाद सिंगर के फैंस ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें

Salaar 2 and KGF 3: प्रभास की ‘सालार 2’ और यश की ‘केजीएफ 3’ पर आया बड़ा अपडेट, फैंस खुशी से झूमें

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, परिवार की हालत कैसी? VIDEO आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.