दरअसल, बीते दिन जब मनाली से कंगना मुंबई लौंटी तो उनके दफ्तर की हालत बद से बदतर कर दी गई। जिसे देख अभिनेत्री अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाईं और उन्होंने एक वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लेते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री को ‘तू’ कहकर संबोधित किया था। बस यही वजह है कि अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कुछ समय पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने एक बयान में कंगना के लिए कई गलत शब्दों का प्रयोग किया था। जब उनसे इस बात के लिए माफी मांगने की बात कही गई थी। तो उन्होंने कंगना के सामने एक शर्त रख दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘यदि वह महाराष्ट्र से माफी मांगेगी तब ही वह इस बारें में कुछ विचार करेंगे।’
बता दें सुशांत सिंह राजपूत मामले में इंडस्ट्री का ड्रग रैकेट संग कनेक्शन के बारें में बात करते हुए कंगना ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘वह मुंबई में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं।’ इस बीच उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी। एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद से हंगामा जारी है। जो अब एक राजनैतिक मोड़ ले चुका है। इस पूरे ही मामले में अलग-अलग देशों से भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ समय पहले पाकिस्तानी जर्नलिस्ट मेहर ने ट्वीट करते हुए कंगना को यह हिदायत दी थी कि वह उनके देश का नाम यूं अपनी लड़ाईयों में ना घसीटे।