बॉलीवुड

नेहा धूपिया को खुद सफाई करना नापसंद

नेहा धूपिया को खुद सफाई करना नापसंद….

Aug 26, 2017 / 05:27 pm

भूप सिंह

neha dhupiya

मुंबई में अकेली रह रहीं अभिनेत्री नेहा धूपिया का कहना है कि भले ही घर और उसके आसपास का सुगंधित वातावरण मन खुश कर देता है, लेकिन उन्हें खुद सफाई करना पसंद नहीं है।

नेहा ने एक ईमेल साक्षात्कार में कहा, ‘मैं मुंबई में अकेली रहती हूं। इसका मतलब है कि पूरे घर को साफ-सुथरा रखना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन मुझे सफाई करना पसंद नहीं है और घर से निकलती किसी भी तरह की बदबू पसंद नहीं है।’

एम्बी प्योर की ट्रेड मार्क वाली ओड्योर-क्लियर तकनीक का प्रचार कर रहीं नेहा ने कहा, ‘मेरी रसोई खुली है, मतलब पूरे डाइनिंग और लिविंग रूम और धीरे-धीरे पूरे घर में खाने की खुशबू फैल जाती है और बाद में मुझे इस तरह की महक नहीं पसंद, खासतौर पर जब मेरे दोस्त शाम को यहां आएं।’ वह ‘नोफिल्टरनेहा’ की मेजबानी कर रही हैं, यह ‘नोज-ब्लाइंडनेस’ पर जोर देता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नेहा धूपिया को खुद सफाई करना नापसंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.