बोस के परिवार के सदस्यों ने कहा कि किसी दस्तावेजी या फोटोग्राफिक साक्ष्य के बिना ‘गुमनामी बाबा’ को नेताजी बताना ‘आपराधिक जुर्म’ है। लेकिन, इससे अप्रभावित श्रीजीत ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे चुप कराने की धमकी देने के जवाब में (चंद्र कुमार) बोस, मैं बता दूं कि मैं अपने देश में रहूंगा और यह फिल्म बनाऊंगा। अगर आप मुझे अदालत में घसीटते हैं, तो मैं अदालत से प्रोडक्शन डिजाइन के विचार मांगूगा और इस फिल्म को बनाऊंगा। अगर आप मुझे जेल में डालेंगे, तो मैं स्क्रिप्ट के कुछ और ड्राफ्ट लिखूंगा और इस फिल्म को बनाऊंगा।’


राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि चंद्र कुमार बोस ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वह यह दिखाते हैं कि गुमनाबी बाबा नेताजी हो सकते हैं तो वह उन्हें भारत छोडऩे पर मजबूर कर देंगे। उन्होंने कहा कि नेताजी के अंतिम दिनों के बारे में और अधिक सवाल, चर्चा किए जाने की जरूरत है। मुखर्जी ने कहा कि बोस परिवार का एक बड़ा वर्ग कई थ्योरी में विश्वास करता है, जिसमें गुमनामी बाबा भी शामिल है।