राजकुमार राव और गगन देव रियार की बड़ी जीत
- राजकुमार राव: गन्स एंड गुलाब्स में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर (मेल)-कॉमेडी का अवॉर्ड जीता।
- गगन देव रियार: स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर (मेल)-ड्रामा का खिताब मिला।
फीमेल कैटेगरी में मनीषा कोइराला और गीतांजलि कुलकर्णी का जलवा
- गीतांजलि कुलकर्णी: गुल्लक सीजन 4 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल)-कॉमेडी अवॉर्ड जीता।
- मनीषा कोइराला: हीरामंडी: द डायमंड बाजार में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल)-ड्रामा का खिताब।
सपोर्टिंग एक्टर्स का दमदार प्रदर्शन
- फैसल मलिक: पंचायत सीजन 3 के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)-कॉमेडी।
- आर. माधवन: द रेलवे मेन में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)-ड्रामा।
- निधि बिष्ट: मामला लीगल है के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)-कॉमेडी।
- मोना सिंह: मेड इन हेवन सीजन 2 में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)-ड्रामा।
तकनीकी विशेषज्ञों और क्रिएटिव प्रतिभाओं को मिला सम्मान
- काला पानी के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी सीरीज का अवॉर्ड बिस्वपति सरकार को मिला।
- गन्स एंड गुलाब्स ने बेस्ट डायलॉग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का खिताब अपने नाम किया।
- स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी को बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड।
- बेस्ट वीएफएक्स का खिताब द रेलवे मेन के नाम।
- हीरामंडी ने बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी और बेस्ट साउंडट्रैक में बाजी मारी।
फिल्म कैटेगरी में बड़े नामों की जीत
- जाने जान: बेस्ट फिल्म का खिताब।
- करीना कपूर खान: जाने जान में दमदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस।
- दिलजीत दोसांझ: अमर सिंह चमकीला में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर।
- जयदीप अहलावत और अनन्या पांडे ने क्रमशः खो गए हम कहां के लिए अवॉर्ड जीते।