बॉलीवुड

Filmfare OTT Awards 2024 Winner List: पंचायत मेकर्स कि हुई बल्ले-बल्ले, करीना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Filmfare OTT अवार्ड्स 2024 के विजेताओं की लिस्ट जारी हो गई है। आईए एक-एक करके इन पर नजर डालते हैं कि किसके झोली में कौन सा अवॉर्ड मिल है।

मुंबईDec 02, 2024 / 05:00 pm

Vikash Singh

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स का 5वां एडिशन मुंबई में होस्ट किया गया। इसमें 39 कैटेगरी में बेस्ट वेब सीरीज और फिल्मों को अवॉर्ड दिए गए।

राजकुमार राव और गगन देव रियार की बड़ी जीत

  • राजकुमार राव: गन्स एंड गुलाब्स में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर (मेल)-कॉमेडी का अवॉर्ड जीता।
  • गगन देव रियार: स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर (मेल)-ड्रामा का खिताब मिला।

फीमेल कैटेगरी में मनीषा कोइराला और गीतांजलि कुलकर्णी का जलवा

  • गीतांजलि कुलकर्णी: गुल्लक सीजन 4 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल)-कॉमेडी अवॉर्ड जीता।
  • मनीषा कोइराला: हीरामंडी: द डायमंड बाजार में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल)-ड्रामा का खिताब।

सपोर्टिंग एक्टर्स का दमदार प्रदर्शन

  • फैसल मलिक: पंचायत सीजन 3 के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)-कॉमेडी
  • आर. माधवन: द रेलवे मेन में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)-ड्रामा
  • निधि बिष्ट: मामला लीगल है के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)-कॉमेडी
  • मोना सिंह: मेड इन हेवन सीजन 2 में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फीमेल)-ड्रामा

तकनीकी विशेषज्ञों और क्रिएटिव प्रतिभाओं को मिला सम्मान

  • काला पानी के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी सीरीज का अवॉर्ड बिस्वपति सरकार को मिला।
  • गन्स एंड गुलाब्स ने बेस्ट डायलॉग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का खिताब अपने नाम किया।
  • स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी को बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड।
  • बेस्ट वीएफएक्स का खिताब द रेलवे मेन के नाम।
  • हीरामंडी ने बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी और बेस्ट साउंडट्रैक में बाजी मारी।

फिल्म कैटेगरी में बड़े नामों की जीत

  • जाने जान: बेस्ट फिल्म का खिताब।
  • करीना कपूर खान: जाने जान में दमदार भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस
  • दिलजीत दोसांझ: अमर सिंह चमकीला में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर
  • जयदीप अहलावत और अनन्या पांडे ने क्रमशः खो गए हम कहां के लिए अवॉर्ड जीते।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Filmfare OTT Awards 2024 Winner List: पंचायत मेकर्स कि हुई बल्ले-बल्ले, करीना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.