फिल्म ‘सिकंदर’ में बाहुबली फेम ‘कटप्पा’ निभाएंगे विलेन का रोल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सत्यराज ने इस बात पर खुद मुहर लगाई है कि वह सलमान खान की फिल्म सिकंदर का हिस्सा बन गए हैं। जब से एक्टर ने फिल्म में अपनी एन्ट्री को कंफर्म किया है तब से कहा जा रहा है कि वह फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन का रोल करेंगे। अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। सत्यराज से पहले फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के रोल के लिए एक्टर अरविंद स्वामी, प्रकाश राज और कार्तिकेय का नाम सामने आया था। सलमान खान के फैंस को इंतजार है कि फिल्म में विलेन के रोल में कौन नजर आएगा और कौन सलमान खान के साथ दो-दो हाथ करेगा। यह भी पढ़े- दर्दनाक हालत में तड़प रही राखी सावंत, पहचानना हुआ मुश्किल, हॉस्पिटल से वीडियो आया सामने फिल्म ‘सिकंदर’ को डायरेक्टर एआर मुरुगोदास बना रहे हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। साल 2024 में सलमान खान एक भी फिल्म में नजर नहीं आने वाले हैं। इससे पहले सलमान खान को फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था, जो कि 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी।