जानकारी के अनुसार निर्देशक अबीर सेन गुप्ता ने बताया कि मैं हिंदी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं। हमारे सिनेमा जगत को एक नया रूप देने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली पुरानी फिल्मों से मेरा खास लगाव है। इस गाने के जरिए में पिछली सदी के छठे दशक से लेकर नौवें दशक तक के सिनेमा के प्रति अपने लगाव और जुनून को प्रदर्शित करना चाहता था। इसलिए हमने इस सॉन्ग को कियारा और आदित्य को कुछ फिल्मों के आईकॉनिक लुक में दिखाया है। स्टाइलिस्ट शीतल शर्मा का कहना है कि इस सॉन्ग में जहां आदित्य को अलग-अलग दशकों के अभिनेता की तरह स्टाइल किया गया है। वहीं कियारा को शर्मिला टैगोर, जीनत अमान, परवीन बाबी, उर्मिला मातोंडकर का आईकॉनिक स्टाइल दिया है।