#FirstSalary को लेकर ट्वीट करते हुए फिल्म निर्देशक अभिनव सिन्हा ( Abhinav Sinha Tweet ) ने बताया है कि “उनकी पहली तनख्वाह मात्र 80 रुपए थी। उस दौरान उनकी उम्र 18 साल ही थी। साथ ही वह सातवीं कक्षा के बच्चों को गणित पढ़ते थे। अभिनव ने बताया कि वह मैथ्स की ट्यूशन इसलिए पढ़ाते थे ताकि वह ट्यूशन फीस से स्मोकिंग कर पाएं।” अनुभव के ट्वीट को देख हंसल मेहता भी खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत रीट्वीट करते हुए अपनी पहली सैलरी के बारें में सबको बता डाला।
कोरोनावायरस की चपेट में आए Salman Khan के दो स्टाफ मेंबर और ड्राइवर, खुद हुए आइसोलेट
हंसल मेहता ( Hansal Mehta Tweet ) ने रीट्वीट करते हुए कहा कि “उनकी पहली सैलरी 450 रुपए थी। वह उस दौरान 16 के साल के थे। वह इंटरशॉप कैंम्पस कॉर्नर नाम की कंपनी में सेल्स पर्सन का काम करते थे। जहां पर वह कैजुअल कपड़े और जींस बेचा करते थे। वह इन पैसों से जूनियर कॉलेज के कपड़े खरीदना चाहते थे। “दोनों के ट्वीट पढ़ फैंस के काफी दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फैंस भी कॉमेंट बॉक्स में अपनी पहली सैलरी के किस्से सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।