scriptनहीं रहे फिल्म बिजनेस इंडस्ट्री के ‘भीष्म पितामह’ संतोष सिंह जैन | film business expert santosh singh jain passes away | Patrika News
बॉलीवुड

नहीं रहे फिल्म बिजनेस इंडस्ट्री के ‘भीष्म पितामह’ संतोष सिंह जैन

संतोष सिंह जैन ‘सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन’ (सीसीसीए) और ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एफएफआई) के अध्यक्ष रह चुके हैं

Oct 11, 2018 / 07:05 am

Amit Singh

santosh singh jain

santosh singh jain

भारतीय फिल्म बाजार विशेषज्ञ संतोष सिंह जैन का बुधवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने बताया कि वह 97 वर्ष के थे। उनके पड़पोते हर्ष जैन ने बुधवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘हमारे परिजन और फिल्म व्यापार विशेषज्ञ संतोष सिंह जैन का मुंबई स्थित उनके आवास पर आज तड़के लगभग चार बजे निधन हो गया। जैन साहब ने पेशेवर और निजी जिंदगी को शानदार तरीके से जीया।’

बता दें, संतोष सिंह जैन ‘सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन’ (सीसीसीए) और ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एफएफआई) के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी मौत पर फिल्म जगत के व्यापार विभाग के कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है

लेखक-फिल्मकार अमित खन्ना ने कहा कि वह भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे वरिष्ठ सदस्य थे। यहां उन्होंने निर्माता, वितरक, प्रदर्शक और फाइनेंसर के तौर पर काम किया।

फिल्म व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने कहा, ‘बेहद मृदुभाषी संतोष सिंह जैन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। फिल्म व्यापार से जुड़े लोग उन्हें फिल्म उद्योग का भीष्म पितामह मानते हैं। वह अपने पीछे पूरा फिल्म व्यापार विभाग छोड़ गए हैं, जो एक सुपरमैन के निधन पर शोक मनाएगा।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नहीं रहे फिल्म बिजनेस इंडस्ट्री के ‘भीष्म पितामह’ संतोष सिंह जैन

ट्रेंडिंग वीडियो