इस साल यानी कि 2020 को कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। जिसमें कुछ ऐसी फिल्मों के ट्रेलर्स को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। लेकिन इन दिनों अभिनेता अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की रिलीज़ को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, फिल्म निर्माता शूजीत सिरकार (shoojit sircar) ने फैसला कर लिया है कि वह फिल्म गुलाबो सिताबो ( Gulabo Sitabo ) को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करेंगे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब पैसों की रेस नहीं बल्कि व्यूअरशिप ( Ott viewership race ) की रेस शुरू होगी। जी हां, जैसे पहले बॉक्स ऑफिस ( Box office ) की कमाई को देखकर बताया जाता था कि कौन-सी फिल्म सुपरहिट हुई और कौन सी फ्लॉप लेकिन अब यही अंदाजा व्यूअरशिपर के जरिए पता चलेगा कि कितने लोगों ने उस फिल्म को देखा है और कितनों ने नहीं। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म का फायदा अब उन ही निर्माताओं के लिए होगा जिनका मूवी बजट कम ( Low Budget ) है। बता दें फिलहाल 12 जून को अमेजन प्राइम ( Gulabo-sitabo release amazon prime ) पर गुलाबो-सिताबो रिलीज़ होने वाली है। अब यह देखना होगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म से फायदा होता है या फिर नुकसान।