बॉलीवुड

ट्विटर पर छाया Bahubali 2 का क्रेज, प्रभास के जन्मदिन पर मिलेगी गुड न्यूज

प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (Bahubali 2) अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी। दरअसल एक्टर के जन्मदिन पर फिल्म को यूएस में रिलीज किया जा रहा है जिसको लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

Oct 20, 2020 / 09:49 pm

Neha Gupta

Bahubali 2 Trend on Twitter

नई दिल्ली | हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म बाहुबली (Bahubali) भला किसे नहीं पसंद। बाहुबली का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर प्रभास (Prabhas) को लेकर एक बार फिर से बाहुबली 2 ट्रेंड (Bahubali 2 trend) कर रही है। दरअसल प्रभास का 23 अक्टूबर को जन्मदिन है और उसी दिन यूएस में बाहुबली सीरीज के दूसरे पार्ट ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए वहां के लोग काफी एक्साइटेड हैं। बाहुबली के फैंस की तादाद इतनी ज्यादा है कि उन्होंने इसे एक बार फिर से ट्विटर पर ट्रेंड (twitter trend) करा दिया है।

लंबे ब्रेक के बाद Shah Rukh Khan फिल्म ‘पठान’ से करने जा रहे हैं वापसी, नवंबर में शुरू करेंगे शूटिंग

यूएस में रिलीज होगी बाहुबली 2

डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहुबली को दोनों ही बार दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। अब इसकी चमक यूएस में भी नजर आए वाली है। बाहुबली 2 साल 2017 में रिलीज की गई थी। पहले पार्ट के बाद हर कोई एक ही सवाल का जवाब जानना चाहता था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? इस सवाल का बढ़ता क्रेज और बाहुबली की सफलता देखते हुए मेकर्स ने बाहुबली 2 बनाई थी। प्रभास के अलावा फिल्म में अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबती, सत्यराज और रम्या कृष्णन जैसे एक्टर्स दिखाई दिए थे।

ट्विटर पर फैंस ने ट्रेंड करवाया बाहुबली 2

बाहुबली की कहानी की बात करें तो इसमें सत्ता का लोभ दर्शाया गया था। एक फैन ने बाहुबली को लेकर ट्विटर पर लिखा- बाहुबली 2 से सिनेमा में फिल्म को बनाने का पूरा प्रोसेस बदल गया। ऐसे ही कई फैंस बाहुबली का बखान एक बार फिर करते नहीं थक रहे। बता दें कि प्रभास इन दिनों फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी नजर आएंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ट्विटर पर छाया Bahubali 2 का क्रेज, प्रभास के जन्मदिन पर मिलेगी गुड न्यूज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.