लंबे ब्रेक के बाद Shah Rukh Khan फिल्म ‘पठान’ से करने जा रहे हैं वापसी, नवंबर में शुरू करेंगे शूटिंग
यूएस में रिलीज होगी बाहुबली 2
डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म बाहुबली को दोनों ही बार दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला है। अब इसकी चमक यूएस में भी नजर आए वाली है। बाहुबली 2 साल 2017 में रिलीज की गई थी। पहले पार्ट के बाद हर कोई एक ही सवाल का जवाब जानना चाहता था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? इस सवाल का बढ़ता क्रेज और बाहुबली की सफलता देखते हुए मेकर्स ने बाहुबली 2 बनाई थी। प्रभास के अलावा फिल्म में अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबती, सत्यराज और रम्या कृष्णन जैसे एक्टर्स दिखाई दिए थे।
ट्विटर पर फैंस ने ट्रेंड करवाया बाहुबली 2
बाहुबली की कहानी की बात करें तो इसमें सत्ता का लोभ दर्शाया गया था। एक फैन ने बाहुबली को लेकर ट्विटर पर लिखा- बाहुबली 2 से सिनेमा में फिल्म को बनाने का पूरा प्रोसेस बदल गया। ऐसे ही कई फैंस बाहुबली का बखान एक बार फिर करते नहीं थक रहे। बता दें कि प्रभास इन दिनों फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) भी नजर आएंगी।