29 दिन 7 फिल्में… फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये 7 बड़ी मूवी
फाइटर ने वर्ल्डवाइड किया शानदार कलेक्शन (Fighter Worldwide Collection)वहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘फाइटर’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 36.04 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन 64.57 करोड़, तीसरे दिन 56.19 करोड़, चौथे दिन 52.74 करोड़, पांचवें दिन 16.33 करोड़ और छठे दिन 14.95 करोड़ की कमाई की। वहीं, इतिहास रचते हुए 7वें दिन दुुनियाभर में 11.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म 250 करोड़ के पार हो गई।