scriptफाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: गुरुवार को ‘फाइटर’ ने मचाया तहलका, 8वें दिन रचा इतिहास | Fighter box office collection Thursday day 8 Prediction Hrithik Roshan | Patrika News
बॉलीवुड

फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: गुरुवार को ‘फाइटर’ ने मचाया तहलका, 8वें दिन रचा इतिहास

Fighter Box Office Collection Day 8 Prediction: ‘फाइटर’ के 8वें दिन के आंकड़े आ गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खिड़की तोड़ कमाई कर रही है।

Feb 01, 2024 / 05:49 pm

Priyanka Dagar

fighter_box_office_collection_day_8_thursday_prediction_hrithik_roshan_movie_earn_250_crore_tremendous_worldwide.jpg

फाइटर ने 8वें दिन दिया इतने करोड़ का कलेक्शन

Fighter Box Office Collection: सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं। फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है। वीकेंड के अलावा वीकडेज में कलेक्शन कम जरूर हुआ हैं पर फिल्म जल्द 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। Sacnilk ने बुधवार के अर्ली ट्रेड के आंकडे भी जारी कर दिए हैं। वहीं, वर्ल्डवाइड भी फिल्म का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं फाइटर का पूरा कलेक्शन…

फाइटर ने 8वें दिन किया करोड़ों में कलेक्शन (Fighter Box Office Collection Day 8)
Sacnilk ने जो अर्ली ट्रेड के आंकडे यानी बुधवार रिलीज के नंबर्स जारी किए हैं, उसके अनुसार ऋतिक रोशन और दीपिका की फिल्म फाइटर 1 फरवरी यानी बजट के बड़े पर दिन 2.82 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। पर ये आंकड़े शाम होते-होते बदल सकते हैं। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 143.32 करोड़ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

29 दिन 7 फिल्में… फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये 7 बड़ी मूवी

फाइटर ने वर्ल्डवाइड किया शानदार कलेक्शन (Fighter Worldwide Collection)
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ‘फाइटर’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 36.04 करोड़ से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन 64.57 करोड़, तीसरे दिन 56.19 करोड़, चौथे दिन 52.74 करोड़, पांचवें दिन 16.33 करोड़ और छठे दिन 14.95 करोड़ की कमाई की। वहीं, इतिहास रचते हुए 7वें दिन दुुनियाभर में 11.70 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ फिल्म 250 करोड़ के पार हो गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फाइटर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: गुरुवार को ‘फाइटर’ ने मचाया तहलका, 8वें दिन रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो