बॉलीवुड

Fighter Box Office: शनिवार को फिर लौटा ‘फाइटर’ का तूफान, 10वें दिन ऋतिक की आई आंधी

Fighter Box Office Collection Day 10: शनिवार को ‘फाइटर’ की रौनक वापस लौट आई है। फिल्म टिकट खिड़की पर महाकाय कलेक्शन कर रही है।

Feb 04, 2024 / 08:05 am

Priyanka Dagar

ऋतिक रोशन की फाइटर ने शनिवार को किया धमाका

Fighter Box Office: ‘फाइटर’ (Fighter) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण की स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। पहले दिन से लेकर कई दिन तक ‘फाइटर’ ने धमाकेदार कलेक्शन किया। फिर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई। पर अब वीकेंड के आते ही फिल्म ने ताबड़़तोड़ कमाई शुरू कर दी है। शनिवार को Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है। आईये जानते हैं कितने करोड़ का कलेक्सन किया है…
फाइटर ने 10वें दिन किया कमाल (Fighter Box Office Collection Day 10)
Sacnilk के ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार ऋतिक रोशन की फाइटर ने हार नहीं मानी और गिरने का बावजूद फिल्म ने दूसरे शनिवार को गदर मचा दिया यानी रिलीज के 10वें दिन शनिवार को 10.5 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 162.75 करोड़ हो गई है। फिल्म से मेकर्स को उम्मीद है कि जल्द ‘फाइटर’ 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है।
यह भी पढ़ें

‘फाइटर’ के हिट होते ही ऋतिक का बड़ा खुलासा, एक्टिंग छोड़ करेंगे ये काम, बोले- मैं चाहता हूं कि….

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Fighter Box Office: शनिवार को फिर लौटा ‘फाइटर’ का तूफान, 10वें दिन ऋतिक की आई आंधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.