5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बॉलीवुड अभिनेता ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर हिला दी थी सियासत, मुशर्रफ ने लगा दिया था बैन

फिरोज खान (Feroze Khan) का जन्म 25 सितंबर 1939 को एक पठान घर में हुआ था। 27 अप्रैल 2009 में कैंसर से उनका निधन हो गया था।

2 min read
Google source verification
firoj_khan.jpg

नई दिल्ली। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज कलाकार रहे है जिन्होनें अपने किरदार से ना केवल भारत में जगह बनाई है बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी अपने अभिनय का ढंका पीट भारत का नाम रोशन किया है। जिन्हें लोग आज तक याद करते है। उन्ही में एक बेहतरीन अभिनेता थे एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिरोज खान(Feroze Khan)। बॉलीवुड में फिरोज खान (Feroze Khan)को उनके शानदार अभिनय के साथ बोल्ड अवाज के लिए भी जाना जाता था।

पाकिस्तान में पाक कलाकारों से भिड़ गए फिरोज

क्लाइंट ईस्टवुड के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले फिरोज खान (Feroze Khan)का आज ही के दिन देहांत हुआ था। कहा जाता है फिरोज खान एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी बातों के लिए भी जाने जाते थे। और उनकी यही बेबाकी का किस्सा फिल्म इंडस्ट्री में एक उदां. भी बन गया है। जिसके चलते पाकिस्तान में एंट्री तक पर बैन लगा दिया गया था।

दरअसल यह घटना उस समय की है जब साल 2006 में फिरोज अपने भाई अकबर खान की फिल्म ताज महल के प्रमोशन के लिए पाकिस्तान गए थे। वहां पर जाने के बाद एक इंवेट में उनकी पाकिस्तानी सिंगर और एंकर से कुछ बहस हो गई।

फिर क्या था एक भारतीय मुसलमान होकर उन्होनें वंहा पर पाकिस्तान की धरती पर खड़े होकर हिंदुस्तान की तारीफ करते हुए कहा था कि हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है और इस्लाम के नाम पर बना पाकिस्तान पिछड़ रहा है।

उनकी इतनी बात सुनते ही पाकिस्तान इतना बौखला उठा कि तुरंत हाई कमिश्नर को निर्देश दिया गया था कि इस शख्स को पाकिस्तान का वीजा न दिया जाए।

एक्टर से सुपरस्टार बने फिरोज खान

फिरोज खान का परिवार मूल रूप से अफगानिस्तान गजनी के रहने वाले थे फिरोज के अलावा उनके भाई संजय खान भी बॉलीवुड का जाना-पहचाना चेहरा रहे हैं।

फिरोज खान ने अभिनय के साथ फिल्मो में प्रोड्यूसर पर अपना हाथ अजमाया। और साल 1971 में उन्होंने फिल्म अपराध से प्रोड्यूस भी करना शुरू किया। फिल्मों में उनके अभिनय का सिलसिला साल 2007 तक जारी रहा । उनकी आखिरी फिल्म वेलकम रही है।