बॉलीवुड

फातिमा के हाथ लगी एक और बड़े बजट की फिल्म, इस टॉप एक्ट्रेस को किया रिप्लेस!

इन दिनों फातिमा के पास कई बड़ी फिल्मों के आॅफर आ रहे हैं।
 
 

Oct 03, 2018 / 11:20 am

Preeti Khushwaha

fatima sana shaikh

बॉलीवुड की ‘दंगल’ गर्ल फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। एक बार फिर वह आमिर के साथ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में कम करती नजर आने वाली हैं। फातिमा के फिल्मी कॅरियर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। काफी कम वक्त में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। इन दिनों फातिमा के पास कई बड़ी फिल्मों के आॅफर आ रहे हैं। यही नहीं अब वह बड़ी एक्ट्रेसेस तक को रिप्लेस करने लगी हैं।

 

इस इस मे किया एक्ट्रेस तापसी पन्नू को रिप्लेस:
एक्ट्रेस फातिमा सना शेख इन दिनों फिल्ममेकर्स की पसंद बनी हुई हैं। ‘दंगल’ जैसी हिट फिल्म में दमदार एक्टिंग करने के बाद उनके पास कई बड़े बजट की फिल्मों के आॅफर आ रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि फातिमा को डायरेक्टर अनुराग बसु की नई फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल में काम करने के लिए ऑफर मिला है। वहीं वह इस फिल्म में वो तापसी पन्नू को रिप्लेस कर सकती हैं। एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, फातिमा सना शेख को ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ के सीक्वल के लिए अप्रोच किया गया है। वहीं फातिमा से पहले इस फिल्म के लिए तापसी को फाइनल किया जा रहा था। लेकिन अब इसमें फातिमा लीड रोल निभाती नजर आएंगी। दरअसल, जिन तारीखों में अनुराग बसु फिल्म की शूटिंग करना चाह रहे हैं, उनमें तापसी फ्री नहीं हैं। इसी वजह से अनुराग को उनके रिप्लेसमेंट को तलाशना पड़ा है।

 

fatima sana shaikh

इन फिल्मों में बिजी हैं तापसी:
तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास इन वक्त कई फिल्मी प्रोजेक्ट्स हैं। वह इनदिनों ‘बदला’, ‘वुमनिया’ और ‘तड़का’ जैसी फिल्में हैं। इन फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। वहीं फातिमा अपनी आने वाली फिल्म फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में बिजी हैं। इस फिल्म में फातिमा के अलावा, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के कई मोशन पोस्टर और टीजर जारी हो चुके हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फातिमा के हाथ लगी एक और बड़े बजट की फिल्म, इस टॉप एक्ट्रेस को किया रिप्लेस!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.