शक्ति कपूर ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए कहा कि ‘वे मुंबई में हैं और उन्हें ये सब न्यूज चैनल्स के जरिए पता चला. सिद्धांत को बेंगलुरु की एक रेव पार्टी से डिटेन किया गया है’. साथ ही शक्ति कपूर ने कहा कि ‘सिद्धांत पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा है, जो संभव नहीं है’. एक्टर ने आगे कहा कि ‘पता नहीं क्या हो रहा है. सिद्धांत को अभी केवल हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तारी नहीं हुई है’. बताया जा रहा है कि बिते रविवार बेंगलुरु के एक होटल में रेव पार्टी रखी गई थी, जहां पुलिस ने छापा मारा, जिसके दौरान कई लोगों की धर-पकड़ हुई.
यह भी पढ़ें
क्या है Tiger Shroff की गर्लफ्रेंड Disha Patani का सही नाम? पाटनी या पटानी आज जान लें
इसमें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के भाई सिद्धांत भी शामिल थे, जिन्होंने ड्रग्स ली थी. सिद्धांत समेत 6 लोगों का नाम ड्रग टेस्ट में सामने आया है. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर का नाम भी ड्रग केस में आ चुका है. वहीं अब उनके भाई का नाम भी ड्रग केस में आया है. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम भी ड्रग केस में सामने आ चुका है, जिनको अपना काफी सम जेल में बिता पड़ा था.
वहीं बॉलीवुड में ऐसे कई बड़े स्टार्स हैं, जिनका नाम ड्रग केस में सामने आ चुका है, जिनसे NCB ने पूछताछ भी की है और आज भी वो पूछताछ जारी है. वहीं इससे पहले सिद्धांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी किया था, जिसमें वो एक घर की विंडो से बाहर देखते नजर आ रहे हैं, जिसको देखने से ऐसा लग रहा है कि ये उनके गोवा वाले घर की तस्वीरें हैं. सिद्धांत ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘लाइफ वहीं है जहां घर है’. बता दें कि शक्ति कपूर का एक घर गोवा में भी है. हालांकि, उनको बेंगलुरु से हिरासत में लिया गया है.