दरअसल, फिल्म ‘भारत’ (Bharat) के प्रमोशन के दौरान इसके निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने उनके किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था, फ़िल्म भारत में सलमान खान का किरदार उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता था। उसका मुख्य कारण यह भी है कि सलमान उनके परिवार और ख़ास कर अपने पिता के बहुत करीब हैं और वह अपने परिवार से जुड़ी बात पर बिल्कुल भी समझौता नहीं करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सलमान अपने पिता के शब्द को सबसे ज्यादा अहमियत देते है। इससे भी बढ़कर, एक आदर्श बेटे की तरह सलमान कभी भी अपने पिता के शब्द के खिलाफ नहीं जाते। देखा जाए तो सलमान और सलीम खान का रिश्ता बॉलीवुड में सबसे प्रेरणादायक रिश्ता है।
इसके अलावा खुद सलमान खान ने एक बार कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में बताया था उनके पिता ने उनके हिस्से के सजा खुद भुगती थी। सलमान ने बताया कि मैं तब चौथी कक्षा में था और मुझे प्रिंसिपल ने क्लास के बाहर खड़े रहने की सजा दी थी। मेरे पिता काम से लौट रहे थे तो उन्होंने मुझे बाहर देखा। उन्होंने मुझसे पूछा कि यहां क्यूं खड़े हो तो मैंने कहा पता नहीं प्रिंसिपल सर ने यहां खड़े होने के लिए कहा है।’
‘इसके बाद मेरे पिता ने प्रिंसिपल ने पूछा कि मुझे बाहर क्यों खड़ा कर रखा है। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की फीस नहीं देने के कारण सजा दी गई है। मेरे पिता ने कहा कि फीस मुझे देनी है। मैं आपकी फीस दे दूंगा, लेकिन फीस के लिए सजा देनी ही है तो मुझे दीजिए। सलमान को क्लास में भेज दीजिए। इसके बाद वो पोल के साथ खड़े रहे।’ ऐसे ही कई किस्से हैं, जिसमें सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की जबरदस्त बॉन्डिंग (Salman Khan Salim Khan Bond) देखने को मिलती है।