बॉलीवुड

Fateh VS Game Changer: ‘फतेह’ या ‘गेम चेंजर’, पहले दिन कौन निकला बॉक्स ऑफिस का बादशाह?

Fateh VS Game Changer Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कल एक साथ दो फिल्में रिलीज हुई। एक सोनू सूद की फतेह और दूसरी राम चरण की गेम चेंजर, किसने मारी पहले दिन बाजी, जानिए यहां।

मुंबईJan 11, 2025 / 01:13 pm

Jaiprakash Gupta

Fateh VS Game Changer Box Office Collection: 2025 की शुरुआत हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर पहली बड़ी क्लैश भी देखने को मिल गई है। बॉक्स ऑफिस पर कल एक साथ दो फिल्में रिलीज हुई।

एक सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की फतेह और दूसरी राम चरण की गेम चेंजर जिसमें कियारा आडवाणी उनके साथ दिखाई दी हैं। पहले दिन किसने कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं। 

यह भी पढें: Game Changer Review: राम चरण ने किया धमाका, एस. शंकर की ‘गेम चेंजर’ में अपनी दमदार अदाकारी से छा गए

गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Game Changer Box Office Collection Day 1)

पहले बात गेम चेंजर की, ये एक राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है जिसे एस. शंकर ने निर्देशित किया है। ये एक्शन से भरपूर ड्रामा राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसने पहले दिन 59.5 करोड़ रुपये का ओपनिंग डे कलेक्शन किया। इसके हिंदी वर्जन ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की।
यह भी पढें: Fateh Review: सोनू सूद की नई एक्शन क्लासिक, जो रोमांच, एक्शन और इमोशन्स का है बेहतरीन संगम है

फतेह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Fateh Box Office Collection Day 1)

Fateh VS Game Changer Box Office Collection
बात करें फतेह की तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। इसने पहले दिन 2.45 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी गेम चेंजर (हिंदी) ने फतेह को पछाड़ दिया है। गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फतेह के कलेक्शन से लगभग तीन गुना अधिक कमाई की है। 
फिल्म का कलेक्शन मुख्य रूप से तेलुगु वर्जन से आया है, जिसमें इसने 42 करोड़ रुपये की कमाई की है। तमिल वर्जन ने 2 करोड़, कन्नड़ वर्शन ने 0.1 करोड़ का बिजनेस किया है। मलयालम वर्जन का कलेक्शन थोड़ा कम रहा, जो 0.03 करोड़ रुपये है।

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गेम चेंजर आने वाले दिनों में अपनी बढ़त बनाए रखेगी या नहीं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Fateh VS Game Changer: ‘फतेह’ या ‘गेम चेंजर’, पहले दिन कौन निकला बॉक्स ऑफिस का बादशाह?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.