बॉलीवुड

Fateh Box Office Collection Day 4: फतेह की चौथे दिन हुई बत्ती गुल, मंडे को लुढ़का पूरा कलेक्शन

Fateh Collection Day 4: सोनू सूद की फिल्म फतेह का चौथे दिन ही डब्बा गुल हो गया। फिल्म हर दिन फ्लॉप कैटेगरी में जा रही है।

मुंबईJan 14, 2025 / 08:20 am

Priyanka Dagar

Fateh Box Office Collection Day 4

Fateh BO Collection Day 4: कोरोना काल में लोगों के देवता कहे जाने वाले सोनू सूद पर दर्शकों ने अपना प्यार नहीं लुटाया। उनकी फिल्म फतेह 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। महज 4 दिन में ही फिल्म फ्लॉप कैटेगरी में जाती नजर आ रही है। फतेह से जो मेकर्स और फैंस को उम्मीद थी फिल्म शायद उस कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई है और यही वजह हो सकती है कि फिल्म का कलेक्शन लुढ़कते जा रहा है। वीकडेज में भी फतेह कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। फतेह की सीधी टक्कर राम चरण की गेम चेंजर के साथ हुई थी। हालांकि गेम चेंजर की ओपनिंग अच्छी रही वहीं ‘फतेह’ को 99 रुपए की टिकट मिलने के बाद भी कोई खास रिस्पांस नहीं मिल पाया। वीकेंड पर भी ‘फतेह’ थिएटर में ऑडियंस के लिए तरसती हुई नजर आई। अब Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म फतेह ने रिलीज के चौथे दिन भी बेहद खराब कमाई की है।

सोनू सूद की फिल्म फतेह ने मंडे को भी किया निराश (Fateh Box Office Collection Day 4)

सोनू सूद की फिल्म फतेह ने अपने ओपनिंग पर भी बेहद कम कमाई की थी। लेकिन पहले दिन करोड़ों में कलेक्शन हुआ था। अब फिल्म की कमाई लाखों में रह गई है। Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म फतेह ने रिलीज के चौथे दिन यानी 13 जनवरी सोमवार को महज 85 लाख का कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 7.60 करोड़ रुपए हो गई है।
यह भी पढ़ें

ऋतिक रोशन ने ‘वॉर 2’ पर दिया बड़ा अपडेट, रिलीज से पहले बताई ये बात

फतेह को ऑडियंस ने नहीं मिला सपोर्ट (Fateh BO Collection Day 4)

फिल्म की परफॉर्मेंस हर दिन ठंडी होती जा रही है। फतेह को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और अब तक फिल्म 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। अगर फिल्म की कमाई ऐसी ही रही तो ये फिल्म ज्यादा दिन तक बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाएगी। फतेह का डायरेक्शन खुद सोनू सूद ने किया है। फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस,नसीरुद्दीन शाह,विजय राज,शिव ज्योति राजपूत,दिब्येंदु भट्टाचार्य,शीबा चड्ढा,आकाशदीप ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Fateh Box Office Collection Day 4: फतेह की चौथे दिन हुई बत्ती गुल, मंडे को लुढ़का पूरा कलेक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.