आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सा कलाकार था, जिसने गुमनाम रहकर 26/11 के पीड़ित परिवारों की मदद की थी. बॉलीवुड के उस दिग्गद एक्टर का नाम फारुख शेख (Farooq Sheikh) है. उनको कई फिल्मों के लिए याद किया जाता है. उन्होंने इंडस्टी को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘साथ-साथ’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘गर्म हवा’, ‘बाजार’ और ‘बीवी हो तो ऐसी’ जैसी शानदार फिल्में सामिल हैं. इस फिल्मों में उनके किरदारों को काफी पसंद किया और आज भी हमारे बीच जिंदा रखा है.
यह भी पढ़ें
‘महाभारत’ में ‘मैं समय हूं…’ को इस फेमस आर्टिस्ट ने दी थी अपनी दमदार आवाज
ये तब का किस्सा है जो फारुख शेख को केवल बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि बेहतरीन इंसान के तौर पर भी स्थापित करता है. फारुख शेख ने आर्थिक तौर पर 26/11 के पीड़ित परिवारों की काफी मदद की. ये कहानी काम्बले परिवार से जुड़ी है. इस परिवार में श्रुति काम्बले ने अपने पति राजन काम्बले को 26/11 हमले में खो दिया था. उनके पति राजन ताज होटल में मेंटेनेंस का काम किया करते थे, जब 26 नवंबर को ताज होटल में हमला हुआ तो राजन ने गेस्ट को बचाने की कोशिश में अपनी जान दे दी थी. ये खबर जब एक न्यूज पेपर में फारुख शेख ने पढ़ी तो उस अखबार को फोन करके उन्होंने श्रुति और उनके दोनों बच्चों की मदद करने की इच्छा जताई थी. साथ ही उनके सामने शर्त बस इतनी रखी कि किसी को उनकी पहचान ना बताई जाए. बता दें कि साल 2013 में फारुख शेख के निधन के बाद परिवार को उनकी पहचान का पता चला था. काम्बले परिवार आज भी उनको बेहद याद करता है और श्रुति कहती हैं ‘मेरे बच्चे शेख साहब की मदद के बिना पढ़ ही नहीं पाते’.