मुंबई। अभिनेत्री फरीदा जलाल और अभिनेता कुलभूषण खरबंदा के बीच अफेयर। यह बात गले नहीं उतरेगी और आप सोचेंगे कि बुढ़ापे में यह कैसा इश्क? वैसे तो प्यार उम्र का मोहताज नहीं होता, लेकिन यह भी सच है कि फरीदा और कुलभूषण असल जिंदगी में एक-दूसरे के प्यार में नहीं पड़े हैं, बल्कि वो एक शॉट फिल्म का हिस्सा हैं। यह शॉर्ट फिल्म हैं स्कैंडल पॉइंट, जिसमें दोनों रोमांस करते दिखाई देंगे। खास बात यह है कि फरीदा और कुलभूषण हमउम्र हैं।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / फरीदा और कुलभूषण का सामने आया ‘लव स्कैंडल’, देखिए वीडियो