शादी पर ‘लव जिहाद’ का आरोप
शिबानी ने इस पॉडकास्ट में बताया कि जब उनकी और फरहान की शादी की खबरें आईं, तो लोगों ने इसे लव जिहाद का नाम दे दिया। कुछ ट्रोल्स ने उनकी रिलेशनशिप को लेकर हेट कमेंट किए। उन्होंने कहा, “लोग हमें लेकर काफी आलोचना करते थे, लेकिन हमने इन चीजों को नजरअंदाज़ कर दिया क्योंकि हम दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं।”फरहान और शिबानी को थेरेपी का सहारा लेना पड़ा
शिबानी ने बताया कि उनकी शादी के 24 घंटे के भीतर ही वह और फरहान थेरेपी के लिए गए थे। उन्होंने कहा कि उनकी रिलेशनशिप के दौरान ही दोनों ने थेरेपी लेनी शुरू कर दी थी। नई शादी के बाद थेरेपी लेने पर थेरेपिस्ट भी भौचक्का रह गया। शिबानी ने यह भी खुलासा किया कि थेरेपी ने उनके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद की है। यह भी पढ़ें