
फरहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो।’ #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate
फरहान के इस ट्वीट के बाद से ही उनका काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ट्रोलर्स तो उनपर बेहूदा कमेंट्स करने से भी नहीं चूक रहे हैं। बता दें इन दिनों फरहान अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही उनसे शादी रचा सकते हैं।