एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में फरहान ने बताया कि तलाक के बारे में अपने बच्चों को बताना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था। बता दें कि फरहन का तलाक करीब दो साल पहले हो गया था। एक्टर ने कहा, ‘कुछ भी आसान नहीं था। जब आप अपने बच्चों को कुछ ऐसा बताने जाते हैं, जो सुनना उन्हें पसंद नहीं होता है, तो यह आसान नहीं होता है। अपने बच्चों के साथ ईमानदार रहें। वह हमसे आपसे बेहतर समझते हैं। वह जानते हैं कि उनके माता-पिता को कैसा महसूस हो रहा है। हो सकता है कि उन्हें तुरंत कोई चीज समझ में न आए। लेकिन अगर आप उनके साथ ईमानदार रहेंगे तो वह भी आपके साथ भविष्य में ईमानदारी से पेश आएंगे।’
बता दें कि फरहान और अधुना ने साल 2000 में शादी की थी और दोनों ने 17 साल बाद वर्ष 2017 में अलग होने का फैसला कर लिया। उनके दो दो बेटियां भी हैं। हालांकि तलाक के बाद दोनों बेटियां की कस्टडी अधुना को सौंपी गईं। डिवार्स के बाद भी फरहान और अधुना का रिश्ता दोस्ताना है। फिलहाल वह मॉडल शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं।