scriptजब फरहान अख्तर की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड का हुआ आमना-सामना, फिर जो हुआ यकीन नहीं कर पाएंगे आप… | farhan akhtar ex wife adhuna and girlfriend shibani seen together | Patrika News
बॉलीवुड

जब फरहान अख्तर की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड का हुआ आमना-सामना, फिर जो हुआ यकीन नहीं कर पाएंगे आप…

हाल ही में फराहन अख्तर की एक्स-वाइफ अधुना और गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर एक साथ नजर आए हैं।

Mar 10, 2019 / 04:49 pm

Amit Singh

farhan-akhtar-ex-wife-adhuna-and-girlfriend-shibani-seen-together

farhan-akhtar-ex-wife-adhuna-and-girlfriend-shibani-seen-together

फरहान अख्तर पिछले काफी दिनों से शिबानी दांडेकर से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। टाइम-टू-टाइम दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में सामने आती रहती है। दोनों ही खुले रुप से एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

farhan-akhtar-ex-wife-adhuna-and-girlfriend-shibani-seen-together

हाल ही में फराहन अख्तर की एक्स-वाइफ अधुना और गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर एक साथ नजर आए हैं। सामने आई तस्वीरों में दोनों एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ही काफी खुश लग रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच किसी प्रकार की कोई भी कड़वाहट नहीं है।

 

View this post on Instagram

#shibanidandekar and #adhunabhabani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

farhan-akhtar-ex-wife-adhuna-and-girlfriend-shibani-seen-together

बताते चलें कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल में एक शो के दौरान फरहान ने खुले रुप से यह बात कबूली थी कि वह अप्रेल या फिर मई में शादी कर सकते हैं। हालांकि ऑफिशियल तौर पर शादी की कन्फर्म डेट सामने नहीं आई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब फरहान अख्तर की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड का हुआ आमना-सामना, फिर जो हुआ यकीन नहीं कर पाएंगे आप…

ट्रेंडिंग वीडियो