बता दें पीहू फिल्म में अनिल कपूर की ऑनस्क्रीन बेटी के रोल अदा करेंगी। अनिल कपूर, पीहू संद के अलावा सिंगर सुनिधि चौहान भी नजर आईं। ‘दम का दम’ के सेट पर अनिल कपूर और सलमान खान ने ढेर सारी मस्ती की लेकिन इस दौरान वहां राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय मौजूद नहीं थी।
ऋषि कपूर ने बेटे की शादी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात, आलिया-रणबीर के रिश्ते को दी मंजूरी!
बतौर एक्टर फ्लॅाप रहे आमिर खान के भांजे इमरान, अब डायरेक्शन में आजमाने जा रहे हाथ
इसकी बड़ी वजह ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच रहे रिश्ते भी है। आज भी दोनों एक दूसरे से मिलने से कतराते हैं। पर राजकुमार वहां क्यों नहीं आए ये सोचने वाली बात थी। बता दें, ‘फन्ने खां’ में राजकुमार राव अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। ‘फन्ने खां’ असल में अनिल कपूर और पीहू संद की फिल्म है। फिल्म की कहानी एक पिता बेटी की कहानी है। इसमें एक पिता अपनी बेटी के सिंगर बनने के सपने को पूरा करते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में सलमान खान और अनिल कपूर ने ‘रेस-3’ में काम किया था। ‘रेस-3’ में सलमान खान ने अनिल कपूर के बेटे का रोल निभाया था।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / सलमान के शो पर आने से कतराईं ऐश्वर्या, DUS KA DUM पर अनिल ने किया फन्ने खां का प्रोमोशन