ये तो सभी जानते हैं कि सुशांत को अंतरिक्ष और साइंस (Sushant love galaxy science stars) से कितना लगाव था। उनके पास 55 लाख का टेलिस्कोप (Sushant Singh Rajput telescope) भी था जिससे वो हमेशा आकाश को निहारते थे। यहां तक कि अपने दोस्तों को भी गैलेक्सी का नजारा भी दिखाया करते थे। अब उनके एक फैन ने भावुक मैसेज लिखकर ये बताया है कि उसने सुशांत के नाम का एक तारा रजिस्टर करवाया (Fan registered star on Sushant Singh Rajput name)है। जिसकी पूरी डिटेल भी उसने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें फैन ने सर्टिफिकेट शेयर किया है उसके अनुसार RA.22.121 पोजिशन के स्टार को सुशांत सिंह राजपूत नाम (Sushant Singh Rajput star) दिया गया है। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अभी इसकी सत्यता पर कुछ कहा नहीं जा सकता। ट्विटर (Sushant star news viral from Twitter)के जरिए ये खबर सामने आई है।
सुशांत की बड़ी फैन रक्षा (Sushant Singh fan Raksha) ने उनके लिए अपना प्यार इस तरह से जाहिर किया है। वो यूनाइटेड स्टेट की रहने वाली हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक सर्टिफिकेट के साथ सुशांत के नाम से रजिस्टर तारे को भी दिखाया है। उन्होंने लिखा- सुशांत हमेशा तारों के शौकीन रहे हैं और इसलिए मुझे उनके नाम पर एक तारा करना सही लगा। आप हमेशा ऐसे ही चमकते रहो।
सुशांत की वेल्यू करने में हमारे बहुत लेट होने के बावजूद, उन्होंने मेरी जिंदगी में सकारात्मक तौर पर बहुत तरह से बदलाव लाया है। वो हीरा थे, बहुत शुद्ध और इस अंधेरी दुनिया में रहने के लिए बहुत अनमोल थे। मैं आपको अब तारे के रूप में देखने के लिए बहुत उत्सुक हूं।