पोस्ट में, उन्होंने लिखा: “मैं कोलंबियाई महिला और मेरी भूमि के अंदर और बाहर बैरेंक्विला को इस ट्रिब्यूट से बहुत उत्साहित हूं!” पोस्ट में ही, शकीरा ने 21 फीट ऊंची मूर्ति का एक वीडियो अपलोड किया, जिसे कलाकार यिनो मार्क्स ने बनाया था।
यह भी पढ़ें
जिस लड़की के माता-पिता को लोग मारते थे ताने- इस काली से शादी कौन करेगा, वह पूरे भारत की बनीं सुपरस्टार
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिमा में 2005 में रिलीज हुए अपने हिट ‘हिप्स डोंट लाई’ के म्यूजिक वीडियो से आइकोनिक डांस मूव को प्रदर्शित किया। क्लिप में शकीरा के माता-पिता विलियम मेबारक चाडिड और निडिया रिपोल टोराडो के साथ-साथ बैरेंक्विला के मेयर जैमे पुमारेजो को मूर्ति को देखते हुए भी दिखाया गया है। इन तीनों के अलावा, सुपरस्टार के कई फैंस प्रतिमा के सामने पोज देते हुए देखे गए। यह भी पढ़ें
Vivek Bindra Wife Video: फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की पत्नी का 1 मिनट 16 second का वीडियो वायरल
शकीरा ने प्रतिमा की कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके माता-पिता मुस्कुराते हुए और मूर्ति के सामने एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए क्लिक करा रहे हैं। दूसरी तस्वीर में प्रतिमा को करीब से दिखाया गया है। तीसरी तस्वीर में मेयर को उनके माता-पिता के बीच पोज देते हुए देखा गया। आईएएनएस