सलमान फिल्मों के लिए डायलॉग:
जलीस शेरवानी ने अधिकतर सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों के डायलॉग और गाने लिखे थे। उन्होंने आखिरी बार सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए गाने लिखे थे। ‘टाइगर जिंदा है’ से पहले जलीस ने सलमान की फिल्म ‘गर्व’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘दबंग’, ‘दबंग 2’, ‘वांटेड’ और ‘हैलो ब्रदर’, ‘बागी’ के भी गाने लिख चुके हैं।
उत्तर प्रादेश के रहने वाले थे जलीस:
जलीस शेरवानी यूपी के कासगंज के रहने वाले थे। इसके साथ ही वह फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुक हैं। उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में काफी मेहनत और लगन से काम किया। जिसके बल पर वह इंडस्ट्री के जाने माने राइटर्स के तौर पर माने जाते थे। सलमान की फिल्मों के अलावा उन्होंने उन्होंने ‘प्रतिघात’, ‘कनवरलाल’, ‘संग्राम’, ‘एक था राजा’, ‘माफिया’ जैसी फिल्मों के लिए भी डायलॉग लिखे थे।