स्टेज पर अचानक से गिरे सतीश जोशी
मराठी सिनेमा के जाने माने कलाकार सतीश जोशी स्टेज पर एक्टिंग करते समय दुखद निधन हो गया जिससे उनके दर्शक सदमे में आ गए। सतीश अचानक से गिर पड़े और उनकी डेथ हो गई। उनके दोस्त राजेश देशपांडे ने फेसबुक पर अपना दुख व्यक्त किया।‘मां’ पर बनीं ये फिल्में जरूर देखें, संघर्ष देख निकल आएंगे आंसू
आखिरी सांस तक की एक्टिंग
वह अपनी आखिरी सांस तक एक एक्टिंग कर रहे थे। सतीश जोशी का स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त गिर पड़े थे। देशपांडे ने फेसबुक पर मराठी में लिखा, ”मेरे वरिष्ठ मित्र और अभिनेता सतीश जोशी का मंच पर निधन हो गया। आखिरी सांस लेने से पहले उन्होंने प्रदर्शन किया। ओम शांति ओम।”बता दें कि मराठी सिनेमा के एक अनुभवी एक्टर जोशी अपने एक्टिंग स्किल्स के लिए फेमस थे। बड़े पर्दे के साथ-साथ थिएटर सर्किट पर भी खूब एक्टिव थे । मूवी ‘भाग्यलक्ष्मी’ में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा था।