बेटी ने की मधुरा जसराज के निधन की पुष्टि (Madhura Jasraj Death)
मधुरा जसराज के 2 बच्चे हैं दुर्गा जसराज और शरंग देव। उनकी बेटी दुर्गा ने ही मां के निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मां की तबीयत कुछ महीनों से खराब चल रही थी, जिसके बाद आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी अंतिम यात्रा उनके घर शिव-करण बिल्डिंग, फिशरीज यूनिवर्सिटी रोड से दोपहर 3:30- 4 बजे के बीच निकलेगी। इसके बाद मधुरा जसराज का अंतिम संस्कार शाम 4- 4:30 बजे के बीच ओशिवारा श्मशान में किया जाएगा। यह भी पढ़ें