मोहन भाकरी का निधन (Mohan Bhakri Passed Away)
मोहन भाकरी ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। मोहन ने कई हॉरर फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। उन्होंने राज बब्बर, दारा सिंह, सुनील धवन, सलमा आगा और किरण कुमार समेत जैसे कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया था। मोहन भाकरी ने बॉलीवुड को कई हॉरर फिल्में दी। फिल्म ‘चीख’ (1985), अप्राधि कौन? (1982), खूनी महल (1987), कब्रिस्तान (1988), पड़ोसी की बीवी (1988), खूनी मुर्दा (1989), अमावस की रात (1990), रूहानी ताकत (1991), इंसान बना शैतान (1992), पांच फौलादी (1988), दो मदारी (1983), मौला जट (1990) और अपराधी कौन (2000) जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्टर किया था।