जी हां, 90 के दशक में आए इस गाने के रीमेक की प्लानिंग हो रही है। गाने को दिव्या कुमार खोसला के साथ रिक्रिएट किया जा रहा है। दिव्या के इस गाने की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा।
बता दें, फाल्गुनी पाठक के इस पॉपुलर गाने के रीमेक की पहली झलक सामने आ गई है। यह झलक टीवी शो ‘नच बलिए 9’ के सेट पर दिखाई दी, जहां दिव्या ने गाने के कुछ स्टेप्स दर्शकों को दिखाए। गाने को दिव्या कुमार के फैमिली प्रोडक्शन हाउस ‘टी सीरिज’ प्रोड्यूस कर रहा है।
दिव्या पहले कभी यादों में आना, गजब का है दिन, तेरे बिना साजना जैसे गानो में देखा जा चुका है।
दिव्या फिल्म सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम के अपोजिट भी नजर आने वाली हैं। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज हो गए हैं। वहीं, फिल्म अगले साल रिलीज होगी।