बॉलीवुड

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर ठगी, होटल मिलने बुलाया, ऐसे पकड़ा गया शख्स

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के नाम पर एक इंफ्लुएंसर से धोड़ाधड़ी का मामला सामने आया है। खुद को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाला बताकर ठगी करने वाले प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।

Apr 12, 2024 / 08:43 pm

Prateek Pandey

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर एक इंफ्लुएंसर को ठगने की खबर मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए शख्स ने इंफ्लुएंसर को होटल में मिलने के लिए बुलाया था।
खुद को बताया रोहन मेहरा
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ का वर्कर बताकर एक शख्स ने इंफ्लुएंसर पूजा आनंदानी को फोन किया। फोन पर उसने इंफ्लुएंसर को काम दिलाने का भरोसा दिया। गिरफ्तार हुए शख्स का नाम प्रिंस कुमार बताया जा रहा है। प्रिंस ने फोन पर खुद को रोहन मेहरा बताकर पूजा आनंदानी से संपर्क किया था। गनीमत रही कि पूजा ने सही वक्त पर पुलिस को इसकी जानकारी दी और खुद को धोखाधड़ी से बचाया।
यह भी पढ़ें

‘मां-बहन को मारी गोली फिर मुझ पर किया फायर’, जन्मदिन पर परिवार तबाह, एक्टर ने सुनाई आपबीती


फिल्म में रोल दिलाने का किया वादा
जुहू पुलिस के मुताबिक पकड़े गए व्यक्ति ने पूजा आनंदानी से संपर्क किया और खुद को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस का कर्मचारी बताया और कहा कि निर्भया केस पर एक मूवी बन रही है। इसी सिलसिले में जुहू में मिलना है। एक फोटोग्राफर ने पूजा की फोटो भी खींची थी। प्रिंस ने दावा किया कि वो अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें

Bollywood News

ऐसे हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए शख्स ने पूजा को जेडब्लू मैरियल होटल मिलने के लिए बुलाया था। दूसरी मुलाकात के दौरान पुलिस ने उसे होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वहां उसे पकड़ने के लिए पहले से ही जाल बिछा रखा था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर ठगी, होटल मिलने बुलाया, ऐसे पकड़ा गया शख्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.