हाल में पुलिस साइबर सेल ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी की सूचना के अनुसार शिकायतकर्ता के कहने पर टिकटॉक ने ये वीडियो हटा दिया है। साथ में वीडियो बनाने वाले लोगों के तीन अकाउंट को भी डिलीट कर दिया है। अब वो कोई वीडियो टिकटॉक पर नहीं डाल पाएंगे।
जानकारी के अनुसार ये यूजर जी म्यूजिक कंपनी की एलबमों में भी काम करते हैं। इसी के चलते जी ने उनके साथ वाले अपने वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। टिकटॉक ने भी ये वीडियो अपने ऐप से हटा दिया है।
पर हाल में इस पूरे मुद्दे पर बॅालीवुड स्टार एजाज खान ( Ajaz Khan ) का एक यूट्यूब वीडियो ( ajaz khan youtube video ) सामने आया है। इस वीडियो में वह इन यूजर्स का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्योंकि यह ‘घृणास्पद’ वीडियो दो समुदायों के बीच शांति भंग कर सकता है और सांप्रदायिक तनाव भड़का सकता है, लिहाजा हमने इस वीडियो को पोस्ट करने वाले टिकटॉक अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को बनाने वाले और इसमें दिख रहे व्यक्तियों की तलाश जारी है।