राज कुंद्रा के बचाव में बोलीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ
राज कुंद्रा का बचाव करते हुए गहना वशिष्ठ ने कहा था कि उस एप पर बोल्ड शॉर्ट फिल्म बनाई जाती हैं ना कि पोर्न फिल्म्स। साथ ही गहना ने शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए भी अपनी संवेदनाएं दिखाई दी थीं। लेकिन जब 7 फरवरी को इस मामले में गहना वशिष्ठ को अरेस्ट किया गया था। तब उमेश कामत और यश ठाकुर के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा सामने आया। इस चैट में यश ठाकुर और उमेश कामत गहना की गिरफ्तारी पर हैरानी जताते हुए नज़र आ रहे थे। आइए आपको पढ़ाते हैं कि क्या बातचीत हुई थी चैट में।
राज कुंद्रा के दोनों पीए ने की गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी पर बात
यश ठाकुर : गहना को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुझे उसे आज रात तक रिहा करने के लिए 8 लाख रुपये चाहिए।
उमेश कामत : लेकिन बैंक से पैसे कैसे निकालें ? उसका फोन फिलहाल स्विच ऑफ है। मुझे बताओ कि तुम क्या करना चाहते हो
यश ठाकुर: मीडिया ने खबर प्रकाशित की है। यह अब एक लंबी लड़ाई है।
यश ठाकुर : सबसे अच्छी बात, अगर आप सुरक्षित हैं, तो मुझे मानसिक शांति मिलेगी।
उमेश कामत : फिर मैं चला जाता हूँ।
इस बीच, चैट से पता चला है कि अभिनेत्री गहना वशिष्ठ, राज कुंद्रा के पीए उमेश कामत और यश ठाकुर जुड़े हुए थे।
शिल्पा शेट्टी की छवि पर पड़ा गहरा असर
आपको बता दें पोर्न फिल्म्स मामले में फंसे राज कुंद्रा के साथ उनकी शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही शिल्पा के बैंक अकाउंट में आने वाले हर पैसे का हिसाब पूछा जा रहा है। राज कुंद्रा बेटे विवान कुंद्रा के नाम से भी एक कंपनी चलाते हैं। जिसके बारें में भी सख्ताई से राज कुंद्रा से पूछताछ जारी है। इस मामले में राज कुंद्रा का नाम आने से शिल्पा शेट्टी की छवि पर गहरा असर देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस को ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में करिश्मा कपूर ने रिप्लेस किया है। अब शो को करिश्मा कपूर जज करती हुईं दिखाई देंगी।