scriptExclusive: सुशांत सिंह राजपू त के बारे में सिंगर का खुलासा, सुनकर नहीं पचेगी आत्महत्या वाली बात | Exclusive : Singer Nikita Gandhi Reveals Sushant Open minded person | Patrika News
बॉलीवुड

Exclusive: सुशांत सिंह राजपू त के बारे में सिंगर का खुलासा, सुनकर नहीं पचेगी आत्महत्या वाली बात

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushnat Singh Rajput ) की फिल्म ‘राब्ता’ ( raabta ) का टाइटल सॉन्ग गाने वाली सिंगर ने किया खुलासा, बोलीं— पच नहीं आत्महत्या वाली बात। मैं शॉक्ड हूं….

Jun 27, 2020 / 09:09 pm

भूप सिंह

Singer Nikita Gandhi and sushant singh rajput

Singer Nikita Gandhi and sushant singh rajput

सिंगर भरत गोयल ( Bharat Goel ) के साथ किए नॉन फिल्म रोमांटिक सॉन्ग ‘कमली’ ( Kamli ) को मिल रहे ऑडियंस के रिस्पॉन्स से खुश सिंगर निकिता गांधी ( nikita gandhi ) का कहना है कि ये गाना मैंने घर पर ही रेकॉर्ड किया था। यह एक सिंगल सॉन्ग है और इसे भी फिल्मों और रीमिक्स गानों के बराबर प्यार मिलना चाहिए। निकिता ने पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में ‘कमली’ सॉन्ग और अपने सिंंगिंग कॅरियर पर विस्तार से चर्चा की।

Singer Nikita Gandhi and sushant singh rajput

बरसात के मौसम पर गाना
वैसे तो बहुत सारे इंडिपेंडेंट गाने मैं रिलीज कर रही हूं, लेकिन अगले महीने मेरा बरसात के मौसम पर एक गाना आएगा। भरत के साथ सिंगल सॉन्ग ‘कमली’ में उनके साथ काम करके बहुत खुश हूं।

नॉन फिल्म गाने को भी दें प्यार
सिंगर का कहना है कि बॉलीवुड में बहुत सारे पुराने गानों के रीमिक्स वर्जन बन रहे हैं। ऑडियंस खूब पसंद भी कर रही है। क्योंकि गाने का पुराना वर्जन पहले से सुना होता है और उसकी एक पहचान बन चुकी होती है। मेरा बस यही कहना है कि एक नॉन फिल्म गाने को भी रीमिक्स और फिल्मों के गानों के बराबर प्यार मिलना चाहिए।

Singer Nikita Gandhi and sushant singh rajput

मेहनत कर इंडस्ट्री में आई
म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरा कोई खास कनेक्शन नहीं था, मैं मेहनत करके आई हूं। मैंने अब तक अच्छे लोगों के साथ काम किया है। हां, कई बार ऐसा हुआ है कि ऐन वक्त पर या तो मैंने किसी को रिप्लेस कर दिया या मुझे किसी ने। इसका कनेक्शन नेपोटिज्म से हो भी सकता है और नहीं भी। सोनू निगम के म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया लेकर बात करने को लेकर निकिता ने कहा कि मैं समझती हूं कि वे क्या कहना चाहते हैं।

बहुत खुश इंसान थे सुशांत
‘राब्ता’ फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘राब्ता’ के दौरान मेरी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से हुई थी। वे बहुत ही पॉजिटिव और हंसमुख इंसान थे। उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर मुझे विश्वास नहीं हुआ। क्योंकि जब मैं उनसे मिली थी तो वे बहुत ही खुश और बबली लगे थे। मैंने उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ का सॉन्ग ‘काफिराना’ भी गाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Exclusive: सुशांत सिंह राजपू त के बारे में सिंगर का खुलासा, सुनकर नहीं पचेगी आत्महत्या वाली बात

ट्रेंडिंग वीडियो