बरसात के मौसम पर गाना
वैसे तो बहुत सारे इंडिपेंडेंट गाने मैं रिलीज कर रही हूं, लेकिन अगले महीने मेरा बरसात के मौसम पर एक गाना आएगा। भरत के साथ सिंगल सॉन्ग ‘कमली’ में उनके साथ काम करके बहुत खुश हूं।
नॉन फिल्म गाने को भी दें प्यार
सिंगर का कहना है कि बॉलीवुड में बहुत सारे पुराने गानों के रीमिक्स वर्जन बन रहे हैं। ऑडियंस खूब पसंद भी कर रही है। क्योंकि गाने का पुराना वर्जन पहले से सुना होता है और उसकी एक पहचान बन चुकी होती है। मेरा बस यही कहना है कि एक नॉन फिल्म गाने को भी रीमिक्स और फिल्मों के गानों के बराबर प्यार मिलना चाहिए।
मेहनत कर इंडस्ट्री में आई
म्यूजिक इंडस्ट्री में मेरा कोई खास कनेक्शन नहीं था, मैं मेहनत करके आई हूं। मैंने अब तक अच्छे लोगों के साथ काम किया है। हां, कई बार ऐसा हुआ है कि ऐन वक्त पर या तो मैंने किसी को रिप्लेस कर दिया या मुझे किसी ने। इसका कनेक्शन नेपोटिज्म से हो भी सकता है और नहीं भी। सोनू निगम के म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया लेकर बात करने को लेकर निकिता ने कहा कि मैं समझती हूं कि वे क्या कहना चाहते हैं।
बहुत खुश इंसान थे सुशांत
‘राब्ता’ फिल्म के टाइटल सॉन्ग ‘राब्ता’ के दौरान मेरी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से हुई थी। वे बहुत ही पॉजिटिव और हंसमुख इंसान थे। उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर मुझे विश्वास नहीं हुआ। क्योंकि जब मैं उनसे मिली थी तो वे बहुत ही खुश और बबली लगे थे। मैंने उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ का सॉन्ग ‘काफिराना’ भी गाया है।