आर्मी के लिए आम लोग क्या करें, फिल्म में दिखाया है
सूरज ने कहा कि ‘यह फिल्म आर्मी मैन की कहानी है, जो अपनी मां से मिलने निकलता है और उसे वहां तक पहुंचने में बहुत सी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कैसे आम भारतीय लोग उसकी मदद करते हैं और घर तक पहुंचाते हैं। यही इसमें दिखाया गया है। सोल्जर अपने देश के लिए बहुत कुछ करते हैं, लेकिन हम क्या कर सकते हैं, यही इस फिल्म का मैसेज है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि अपने कॅरियर में एक बार सैनिक के रूप में परदे पर दिखूं, वॉर का हिस्सा बनूं। यह एक अलग कहानी है, इसमें वॉर तो नहीं है लेकिन यह सोल्जर की रियल लाइफ है। यह ट्रेवलिंग फिल्म है, इसमें पूरा इंडिया कनेक्ट किया है। कश्मीर से कन्या कुमारीे तक ट्रेवल किया है।घर पर कभी फिल्मों की बात नहीं होती
उन्होंने कहा कि हमारे घर की टेबल पर कभी फिल्मों की बात नहीं होती है, मां और पिता दोनों फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन हम घर के अंदर कभी फिल्मों की बात नहीं करते हैं। यहां तक की बचपन में पिता की फिल्मों की शूटिंग देखने भी मैं नहीं जाया करता था। हमारे घर में सिर्फ फैमिली, खाने या घूमने की बात होती है। हमारी फिल्मी फैमिली है, लेकिन घर पर हम फिल्मी नहीं रहे हैं। १८ साल की उम्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया, ‘गुजारिश’ के वक्त मैंने संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया, वहीं ‘एक था टाइगर’ फिल्म के समय कबीर खान को असिस्ट कर रहा था। मैंने जो सीखा है, यहीं से सीखा है। कभी घर में नहीं पूछा कि कैसे काम करते हैं। फादर के इंटेंस सीन सबसे अलग होते थे और मां का इमोशन बहुत स्ट्रॉन्ग था और यह मैंने सीखा है। यह भी मैंने पूछकर नहीं सिर्फ देखकर सीखा है। अभी बॉक्सिंग पर आधारित एक फिल्म कर रहा हूं, जो रियल स्टोरी है। यह हरियाणा पर आधारित है। इस पर काम शुरू कर दिया है, हरियाणा में तैयारी शुरू हो गई है।