देवसेना का कार्तिकेय से होगा विवाह
‘विघ्नहर्ता गणेश’ में भगवान गणेश, शिव और पार्वती की अलग-अलग कथाएं दर्शकों का मन मोह रही हैं। इस शो के जबर्दस्त स्पेशल इफेक्ट्स भी सभी को रोमांचित कर रहे हैं। वर्तमान ट्रैक में दर्शक देखेंगे कि भगवान गणेश और कार्तिकेय, इंद्र के पुत्र जयंत की रक्षा करने का प्रयास करते हैं, जिसका अपहरण सुरसाई कर लेता है। इसमें जयंत की बहन देवसेना भी उनकी मदद करती हैं। इस ट्रैक में देवसेना का विवाह कार्तिकेय से होगा।
लक्ष्मी का अवतार निभाने को लेकर उत्साहित देबलीना ने कहा, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में दर्शक मुझे देवी लक्ष्मी का किरदार निभाते हुए देखेंगे। चूंकि मैंने इससे पहले भी पौराणिक शोज किए हैं तो इस किरदार में ढलना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन फिर भी सभी रोल्स अलग होते हैं। लक्ष्मी के रोल के लिए भी मैंने काफी रिसर्च की थी। उम्मीद करती हूं दर्शक मुझे मेरे नए रोल में पसंद करेंगे।’
शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि सेट पर बहुत ही अच्छा माहौल है और हम एक दूसरे से घुल मिल गए हैं। हम मुंबई से बाहर एक जगह पर शूटिंग कर रहे हैं। वर्तमान में कोरोना काल को देखते हुए सभी लोग अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं। सेट पर हमारा पूरा चेकअप होता है इसके बाद ही हमको एंट्री मिलती है। चैनल से एक बंदा हमारे साथ रहता है। वह मॉनिटरिंग करता रहता है किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो बिल्कुल अच्छे माहौल में काम हो रहा है और सभी लोग बहुत खुश हैं।
इस शो में आगे देबलीना लक्ष्मी के एक अन्य अवतार सुमति के रोल में भी नजर आएंगी, जो अपने पति के प्रति समर्पित रहती हैं और उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक वेब सीरीज में काम करने वाली है। हालांकि कोरोना के कारण अभी इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है। जैसे ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा हम इसकी शूटिंग करेंगे।