scriptExclusive Interview : किरदार में ढलना ज्यादा मुश्किल नहीं था, फिर भी किया काफी रिचर्स : देबलीना चटर्जी | exclusive interview Deblina Chatterjee for Vighnaharta Ganesh Serial | Patrika News
बॉलीवुड

Exclusive Interview : किरदार में ढलना ज्यादा मुश्किल नहीं था, फिर भी किया काफी रिचर्स : देबलीना चटर्जी

लंबे समय बाद शूटिंग पर लौट कर बहुत अच्छा लग रहा है। अब पहले से अलग माहौल में काम कर रहे है। पौराणिक किरदार में ढलना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। लक्ष्मी के रोल के लिए मैंने काफी रिसर्च की। यह कहना है देबलीना चटर्जी (Deblina Chatterjee) का।

Aug 09, 2020 / 04:22 pm

Shaitan Prajapat

Deblina Chatterjee

Deblina Chatterjee

लंबे समय बाद शूटिंग पर लौट कर बहुत अच्छा लग रहा है। अब पहले से अलग माहौल में काम कर रहे है। पौराणिक किरदार में ढलना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। लक्ष्मी के रोल के लिए मैंने काफी रिसर्च की। यह कहना है देबलीना चटर्जी (Deblina Chatterjee) का। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ (Vighnaharta Ganesh Serial) में वह देवी लक्ष्मी के रोल में नजर आएंगी। देबलीना ने पत्रिका एंटरटेनमेंट के साथ खास बातचीत के दौरान शो की शूटिंग के बारे में बताया। टीवी इंडस्ट्री में देबलीना ने अपने कॅरियर में अब तक अलग-अलग रोल निभाकर अपनी एक खास पहचान बनाई।

देवसेना का कार्तिकेय से होगा विवाह
‘विघ्नहर्ता गणेश’ में भगवान गणेश, शिव और पार्वती की अलग-अलग कथाएं दर्शकों का मन मोह रही हैं। इस शो के जबर्दस्त स्पेशल इफेक्ट्स भी सभी को रोमांचित कर रहे हैं। वर्तमान ट्रैक में दर्शक देखेंगे कि भगवान गणेश और कार्तिकेय, इंद्र के पुत्र जयंत की रक्षा करने का प्रयास करते हैं, जिसका अपहरण सुरसाई कर लेता है। इसमें जयंत की बहन देवसेना भी उनकी मदद करती हैं। इस ट्रैक में देवसेना का विवाह कार्तिकेय से होगा।

Deblina Chatterjee
फैंस को नया रोल आएंगी पसंद
लक्ष्मी का अवतार निभाने को लेकर उत्साहित देबलीना ने कहा, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में दर्शक मुझे देवी लक्ष्मी का किरदार निभाते हुए देखेंगे। चूंकि मैंने इससे पहले भी पौराणिक शोज किए हैं तो इस किरदार में ढलना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन फिर भी सभी रोल्स अलग होते हैं। लक्ष्मी के रोल के लिए भी मैंने काफी रिसर्च की थी। उम्मीद करती हूं दर्शक मुझे मेरे नए रोल में पसंद करेंगे।’
चेकअप के बाद ही एंट्री
शूटिंग के अनुभव शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि सेट पर बहुत ही अच्छा माहौल है और हम एक दूसरे से घुल मिल गए हैं। हम मुंबई से बाहर एक जगह पर शूटिंग कर रहे हैं। वर्तमान में कोरोना काल को देखते हुए सभी लोग अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं। सेट पर हमारा पूरा चेकअप होता है इसके बाद ही हमको एंट्री मिलती है। चैनल से एक बंदा हमारे साथ रहता है। वह मॉनिटरिंग करता रहता है किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो बिल्कुल अच्छे माहौल में काम हो रहा है और सभी लोग बहुत खुश हैं।
Deblina Chatterjee
वेब सीरीज में आएंगी नजर
इस शो में आगे देबलीना लक्ष्मी के एक अन्य अवतार सुमति के रोल में भी नजर आएंगी, जो अपने पति के प्रति समर्पित रहती हैं और उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक वेब सीरीज में काम करने वाली है। हालांकि कोरोना के कारण अभी इसकी शूटिंग शुरू नहीं हुई है। जैसे ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा हम इसकी शूटिंग करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Exclusive Interview : किरदार में ढलना ज्यादा मुश्किल नहीं था, फिर भी किया काफी रिचर्स : देबलीना चटर्जी

ट्रेंडिंग वीडियो