उसी इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) से पूछा गया कि वह इतने साधारण ढंग से शादी क्यों करना चाहती हैं, इस सवाल पर जाह्नवी कपूर कहती है कि मुझे ज्यादा ताम झाम नहीं पंसद है। ‘मैं कई बार तिरुपति गई हूं और चाहती हूं कि अपने प्यार के साथ वहीं शादी के बंधन में बंधू। मेरा तिरुपति से एक अलग जुड़ाव है। मुझे तामझाम वाली शादी पसंद नहीं है। ग्रैंड शादी में मजा जरूर आता है।लेकिन इतने बड़े इवेंट में जब सबका ध्यान आपकी ओर होता है, तब इससे घबराहट होती है।
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उन स्टार किड्स में से हैं।जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बना ली है।इसके साथ ही वो किसी तरह की कंट्रोवर्सी से भी दूर रहती है।