ईशा गुप्ता कब करेंगी शादी?
ईटाइम्स के साथ बात करते हुए ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने कहा, “मेरी और मैनुएल की शादी जल्द ही होगी और यह कभी भी हो सकती है। इसके बाद फ्यूचर में हमारे बच्चे होंगे। मैंने हमेशा मां बनने का सपना देखा है। मुझे अपनी लाइफ में बच्चे और कुत्ते बहुत पसंद है। मैनुएल और मैं 2019 में मिले थे। उससे पहले मैं साढ़े तीन साल तक सिंगल थीं। मैं मैनुएल शुरू से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थे। हम दोनों जल्द ही शादी करेंगे और बच्चे भी। मैनुएल को पता है कि मुझे बच्चे कितने पसंद हैं और वह पापा बनने के लिए तैयार है।” यह भी पढ़ें
Aditi Rao Hydari का यह वीडियो बार-बार सर्च कर रहे लोग, यहां देखें क्लिप
ईशा गुप्ता 7 साल पहले ही एग्स करा चुकी हैं फ्रीज
ईशा गुप्ता ने आगे बताया कि उन्होंने 2017 में ही अपने एग्स फ्रीज (Esha Gupta Froze Eggs) करा दिए थे। एक्ट्रेस ने कहा, “मैनुएल से मिलने से पहले ही मैंने 2017 में एग्स फ्रीज करवा लिए थे। अगर मैं एक्ट्रेस नहीं होती तो अब तक मेरे 3 बच्चे होते।” यह भी पढ़ें