
Esha gupta
अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं के कारण सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का जन्म 28 नवम्बर, 1985 को दिल्ली में हुआ। जन्मीं ईशा ने अपना फिल्मी कॅरियर साल 2012 में आई फिल्म ‘जन्नत 2’ से किया था। पहली ही फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू का नॉमिनेशन भी मिला था। बॉलीवुड की मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आईं एक्ट्रेस फिल्म हिट होने के बाद भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई ना ही उनके कॅरियर ने रफ्तार पकड़ी। इसी वजह से वह फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस कम और आइटम नंबर या गेस्ट रोल करती ज्यादा नजर आती हैं। हालांकि वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण अक्सर सुर्खियां जरूर बटोरती हैं।
एक बार ईशा की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गई थीं। इससे उन्हें लोगों ने काफी खरी—खोटी सुनाई थी। दरअसल वर्ष 2017 में आई फिल्म बादशाहो' की रिलीज के दौरान ईशा ने न्यूड फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। परेशान होकर एक्ट्रेस को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना पड़ा था।
वहीं देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर ईशा गुप्ता ने लोगों को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की बधाई दे डाली थी। इसके बाद लोग उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामना देने के लिए ट्रोल करने लगे। लोगों ने फनी मीम्स पोस्ट कर उन्हें जमकर ट्रोल किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया।
Published on:
27 Nov 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
