आराध्या की बर्थडे पार्टी में पहुंची ईशा देओल की बेटी राध्या, अपनी क्यूटनेस से जीता सबका दिल
•Nov 18, 2018 / 08:31 am•
Riya Jain
बॅालीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने इस शुक्रवार को अपना 7वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बी-टाउन के मशहूर स्टार्स अपने बच्चों के साथ आराध्या को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। पर इस दौरान जिसने पार्टी में सारी लाइमलाइट खींची वो थीं ईशा देओल की बेटी राध्या।
ईशा देओल की बेटी राध्या ने पार्टी काफी एन्जॅाय की।
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी और उनके बेटे भी पार्टी में शामिल हुए।
राध्या ने इस दौरान वाइट रंग की फ्रॅाक पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी क्यूट लग रही थीं।
पार्टी में आराध्या काफी एन्जॅाय करती नजर आईं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / आराध्या की बर्थडे पार्टी में पहुंची ईशा देओल की बेटी राध्या, अपनी क्यूटनेस से जीता सबका दिल