हाल ही एक इंटरव्यू में नागार्जुन ने भी एक्शन जॉनर की ओर लौटटने के संकेत दिए हैं। नागार्जुन ने हाल ही अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित साई-फाई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है। वहीं वे अब प्रवीन सत्तारु की तेलुगु फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, लंदन, गोवा और ऊटी में की जाएगी। यह एक विशुद्ध एक्शन फिल्म है। नागार्जुन ने कहा कि बहुत हो गया फैमिली ड्रामा, बहुत कर ली लव स्टारीज और बायोपिक, अब समय है फुल-ऑन एक्शन का। दर्शक मुझसे बहुत जबरदस्त एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा।
जल्द रिलीज होने वाली मेरी फिल्म ‘वाइल्ड डॉग’ (Wild Dog) भी फुल एक्शन पैक्ड फिल्म है। ‘वाइल्ड डॉग’ में नागार्जुन अपनी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि ‘यह एक राजनीतिक मुद्दे पर आधारित सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है। फिल्म में एक जेहादी को हम रॉ एजेंटों को एक शत्रु देश से तनावपूर्ण परिस्थितियों में निकालना है। यद्यपि यह एक वास्तविक घटना पर आधारित है, लेकिन हमने वास्तविक शीर्षक को काल्पनिक रूप दिया है।’