
बेहतर है सुशांत सिंह का भविष्य
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Coffee With Karan) का है। जिसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) मेहमान बन शो में पहुंचे थे। वीडियो में करण जौहर अभिनेता इमरान हाशमी से पूछा कि सुशांत सिंह राजपूत, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर में से आपको किस अभिनेता का भविष्य उज्वल लगता है। इसके जवाब में इमरान तुरंत सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेते है। इमरान हाशमी को उम्मीद थी कि अभिनेता सुशांत का अभिनय में फ्यूचर ब्राइट होगा और बॉलीवुड में वो अपना एक अलग मुकाम बनायेंगे।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि डिप्रेशन में जाकर मौत को गले लगाने के पीछे नेपोटिज्म का हाथ है। हाल ही में एक वकील ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर और सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत खिलाफ इन लोगों ने साजिश रची, जिससे उसने खुद की जान ले ली। इसके बाद कई बड़े कलाकारों और फिल्म निर्माता आरोप लगा रहे है।
