इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि ‘आज ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि हजारो मील दूर एक देश में एक इंसान को अनुभव करना था कि चमकादड़ खाना कैसा होता है।’ इमरान ने भले ही चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस ट्वीट से साफ है कि उनका इशारा चीन की तरफ ही है। अब उनका ये ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
आपको बता दें कि इमरान हाशमी से पहले एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने भी चीन को लेकर अपना गुस्सा जताया था। ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा था- ‘अगर ये सभी को पता है कि कोरोना कैसे फैला है तो सभी देश को उस देश के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। इस गैर जिम्मेदाराना हरकत के चलते कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं और इंसानियत को खतरे में डाल रहे हैं।’
वहीं बात करें कोरोना वायरस की तो देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 724 पहुंच चुकी है। वहीं ये वायरस अब तक 17 लोगों की जान ले चुका है। सरकार इससे बचने के लिए तमाम कोशिश कर रही है। मंगलवार को पीएम मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन करने की घोषणा की थी।