बॉलीवुड

विकास सेठी के निधन के बाद पत्नी जान्हवी का भावुक संदेश, ‘ओम शांति’ लिखकर बयां किया दर्द

जान्हवी, विकास सेठी की दूसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी अमिता से अलग होने के बाद उन्होंने साल 2018 में जान्हवी से शादी की थी। 2021 में वह जुड़वां बच्चों के पिता बने थे।

मुंबईSep 09, 2024 / 02:55 pm

Vikash Singh

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता विकास सेठी का 48 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाओं में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले विकास की मृत्यु का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। रविवार, 8 सितंबर को सुबह सोते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद वह कभी नहीं उठे। इस दुखद घटना ने उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

वाइफ जाह्नवी ने शेयर की दर्दभरी पोस्ट

विकास सेठी की वाइफ जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने पति की यादों को साझा किया। उन्होंने लिखा, “ओम शांति…विकास सेठी की प्यारी यादों में…हमें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय विकास सेठी हमारे बीच नहीं रहे।” इसके साथ ही उन्होंने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए बताया कि 9 सितंबर को हिंदू परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस पोस्ट पर लोगों ने अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए दुआएं की और परिवार को हिम्मत देने की कोशिश की।

आर्थिक तंगी और डिप्रेशन का कर रहे थे सामना

विकास सेठी की मौत से पहले की स्थिति भी चिंताजनक थी। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से आर्थिक तंगी और डिप्रेशन का सामना कर रहे थे, जो शायद उनकी मौत का एक मुख्य कारण भी हो सकता है। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी जाह्नवी और उनके जुड़वां बच्चे बचे हैं। जाह्नवी, जो कि एक साइकोलॉजिस्ट और फूड ब्लॉगर भी हैं, इस समय गहरे शोक में हैं।

कई हिट सीरियल्स और फिल्मों का हिस्सा रहे विकास सेठी

विकास सेठी ने अपने करियर में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये वादा रहा’ जैसे लोकप्रिय सीरियलों में यादगार भूमिकाएं निभाई। इसके अलावा, उन्होंने ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘दीवानापन’, और ‘आईस्मार्ट शंकर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया।

जान्हवी से दूसरी शादी, जुड़वां बच्चों के पिता

जान्हवी, विकास सेठी की दूसरी पत्नी हैं। पहली पत्नी अमिता से अलग होने के बाद उन्होंने साल 2018 में जान्हवी से शादी की थी। 2021 में वह जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। विकास का आखिरी फिल्मी प्रोजेक्ट साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म ‘आईस्मार्ट शंकर’ थी, जिसमें उन्होंने धरम की भूमिका निभाई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विकास सेठी के निधन के बाद पत्नी जान्हवी का भावुक संदेश, ‘ओम शांति’ लिखकर बयां किया दर्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.