कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना पहला लुक शेयर करते हुए टीजर पोस्ट किया है। टीजर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। कंगना को पीछे से दिखाया जाता है। एक शख्स आता है और कंगना से पूछता है, जब प्रेसिडेंट निक्सन फोन लाइन पर आएं तो क्या वह आपको मैडम कहकर संबोधित कर सकते हैं। इस पर कंगना जवाब देती हैं, ठीक है, एक मिनट अमेरिका के प्रेसिडेंट को कह देना कि मुझे मेरे दफ्तर में सब मैडम नहीं सर कहते हैं।
टीजर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘पेश है #EmergencyFirstLook! दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण…।’ फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है।‘इमरजेंसी’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में कंगना रनौत छोटे सफेद बाल, चेहरे पर हल्की झुर्रियों में नजर आ रही हैं। इसके अलावा फिल्म के टीजर में कंगना का एकदम कॉन्फिडेंट अंदाज देखने को मिल रहा है।
कंगना के लुक, एक्सप्रेशंस से लेकर उनकी आवाज को इंदिरा गांधी से मैच करने की काफी कोशिश की गई है। आप इस वीडियो को चौंक जाएंगे। वो इसमें बिल्कुल प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसी दिख रही हैं। आप भी उन्हें देखकर धोखा खा जाएंगे। कंगना रनौत के लुक की सोशल मीडिया पर जबरदस्त तारीफ हो रही है।
रिपोर्ट्स हैं कि उनका लुक एकदम परफेक्ट आए इसलिए उन्होंने ऑस्कर विनिंग मेकअप आर्टिस्ट David Malinowski को हायर किया है। इसके साथ ही शायद ही आपको बता हो कि फिल्म को कंगना रनौत ही डायरेक्ट कर रही हैं। ये पहली बार नहीं होगा जब कंगना किसी फिल्म का डायरेक्शन कर रही हों। इससे पहले उन्होंने मणिकर्णिका को डायरक्ट किया था।