बॉलीवुड

Emergency Release Update: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की फिर टली रिलीड डेट, जानें अपडेट

Emergency Release Update: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है। ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब एक्ट्रेस की फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हुई है।

मुंबईMay 16, 2024 / 02:39 pm

Gausiya Bano

‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट फिर टली

Emergency Release Update: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है। एक्ट्रेस की इस फिल्म की रिलीज डेट अब तीसरी बार पोस्टपोन हो गई है। यह जानकारी एक्ट्रेस के प्रॉडक्शन बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।

देश की सेवा में जुटी हैं कंगना रनौत

मणिकर्णिका फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारी क्वीन कंगना रनौत इस समय देश की सेवा में जुटी हैं और इसे ही वह प्राथमिकता दे रही हैं। ऐसे में ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। हम वादा करते हैं कि नई रिलीज डेट का एलान जल्द ही करेंगे।’
यह भी पढ़ें

कंगना रनौत करोड़ों रुपए की हैं मालिकन, फिर भी कर्ज में हैं डूबी, नामांकन के बाद आंकड़े आए सामने

‘इमरजेंसी’ की स्टार कास्ट

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नय्यर और दिवंगत सतीश कौशिक हैं। इसकी कहानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Emergency Release Update: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की फिर टली रिलीड डेट, जानें अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.